टेंगरारी मे गूंजा देशभक्ति का तराना
याद किये गये आजादी के दिवाने-भगत सिंह
झांसी की रानी के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
संतोष कुमार गुप्ता
Article Contents
मुजफ्फरपुर: टेंगरारी बाजार पर रविवार को भूले बिसरे शहीदो के नाम पुष्पाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, मंगल पांडेय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, नाना फर्नंडविश, वीर कुंवर सिंह आदी पर पुष्प चढाने गांव के स्कूली बच्चे, नौजवान व बूढे उमड़ पड़े। इसके बाद पुरा दिन भर टेंगरारी मे देशभक्ति का तराना गूंजता रहा।कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल चम्पारण के वरीय शिक्षक ज्ञान प्रकाश ने किया। उन्होने कहा कि समाज मे पूर्वजो को याद करने की परम्परा मे गिरावट आयी है। यह संकेत ठीक नही है। नौजवानो को गलत रास्ते पर जाने से बचना चाहिए। उनकी पुरी उर्जा सुंदर समाज के निर्माण मे लगना चाहिए। पूर्व मुखिया व कार्यक्रम के आयोजक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 1857 से लेकर 1947 तक देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले आजादी के दीवानो से हमे प्रेरणा लेना चाहिए। जो कौम अपना इतिहास भूल जाता है उसका विनाश तय हो जाता है।उन्होने नौजवानो से आग्रह किया कि क्रांतिकारियो को याद करना जरूरी है। उनके सपने का भारत जरूर बनाये। समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को बढावा देकर सविंधान की रक्षा करना है।वीर सपूतो के आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए.शहीदो के प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डीएवी व प्रेरणा पब्लिक स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति पर आधारित गीत संगित व भाषण प्रस्तुत कर सबको चौका दिया। है प्रित जहां की रीत सदा….,व ऐ मेरे वतन के लोगो गीत… ने सबके आंखो मे आंसू ला दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सत्येंद्र कुमार व संचालन श्याम किशोर चौधरी ने किया। मौके पर प्रो अब्दुल कलाम आजाद, उमाशंकर प्रसाद, डीएवी के नन्हे मुन्हे छात्र कृष,रिया व पल्लवी ने भी प्रस्तुति दी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.