शिक्षा देने आए हो, व्यापार मत चलाओ: शिक्षा मंत्री

नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर बिफर गये। स्कूल संचालको को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। बतादें कि प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस के मसले पर आज सिसोदिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ये बातें कही।
दरअसल, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 7वें वेतन का बहाना बनाकर मनमाने ढंग से फीस बढ़ा दी गई है। सरकार अब दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों की जांचा करने और डेटा इकट्ठा करके अगले एक हफ्ते में सख्त निर्णय लेने का मन बना लिया है।
उधर इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि बढ़ी फीस को लेकर अभिभावक उनसे मिले हैं और अपनी समस्या उनके सामने रखी है। इसे तुरंत रोका जाए। यदि कोई स्कूल फीस मामले पर बच्चों को परेशान करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त रुख अपनाएगी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply