Realme Watch को 25 मई यानी सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। कई लीक्स के बाद Realme India वेबसाइट ने इसका टीजर टीज किया है और बताया है कि, इस वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा और साथ ही इसमे दो अलग प्रकार की स्ट्रैप दी जाएंगी। इसके साथ ही, कुछ फीचर्स में इंटेलीजेंस एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके साथ एक टीवी भी लॉन्च होगी, जो ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च की जाएगी।
टीजर पेज के माध्यम से Realme Watch के डिजाइन और लुक की पूरी जानकारी मिल जाती है। इसके साथ ही टीजर में दिखाया गया है कि, डिस्प्ले पर बहुत ही बारीक बेजल दिए जाएंगे। साथ ही कंपनी का यह दावा है कि, भारत में इस सेगमेंट में आने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले होगी।
एक्टिविटी ट्रैकर की बात करें तो इस बैंड में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। स्पोर्ट्स मोड्स में yoga, basketball, running, aerobics, badminton, football, treadmill और biking जैसे मोड शामिल हैं। इस वॉच में “24/7 Health Assistant” फीचर दिया गया है, जो हार्ट रेट के साथ ब्लड ऑक्सीजन को भी माॅनिटर करता है। इस वॉच को कंट्रोल करने के लिए एक Realme Link नामक एप फोन में डाउनलोड करना होगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.