Site icon

उल्टा लटका गर्भवती को पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर। पियर थाना के गोविंदपुर- छपरा गांव में गर्भवती की घर में उल्टा लटकाकर रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। महिला का दोष इतना कि वह पति की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी। मृतका 24 वर्षीया सकीना खातून के अब्बा कुढ़नी थाना के रमचंदरा गांव निवासी मो. शफीक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version