Site icon

कुर्सी की खातिर दबंगों ने युवकों को पेंड़ से उल्टा लटका कर पीटा

विवाह समारोह के दौरान गायब हुई कुर्सी की चोरी का था शक

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में दबंगों ने दो युवकों को पेंड़ से उल्टा लटका कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। एक शादी समारोह से पांच कुर्सी चुराने के शक में युवक को पेंड़ से उल्टा बांध कर पीटा गया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
घटना कैमूर जिले के सोनबरसा गांव की है। बताया गया कि गांव के दबंग महंगू बिंद के बेटी की शादी में महंगू ने गांव के ही एक टैंट हाउस से कुर्सियां किराए पर मंगवाई थी। इसमें से पांच कुर्सी चोरी हो गई। महंगू को शक हुआ कि कुर्सियां चोरी करने के पीछे गांव के ही राजकुमार बिंद और बीरबल बिंद का हाथ हो सकता है। फिर क्या था, महंगू ने दोनों युवक को पकड़ कर पेंड़ से उल्टा लटका दिया और करीब तीन घंटे तक बेरहमी से पीटता रहा। महंगू के दबंगई के सामने ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे। बाद में पेंड़ से बंधे युवक के परिजनो से तीन हजार रुपये मुआवजा लेने के बाद ही महंगू ने उन्हें छोड़ा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version