हाजीपुर। तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं… कुमार सानू के इसी गीतो से 2 नवम्बर को सोनपुर मेला का आगाज होगा। पार्श्व गायक कुमार सानू का कार्यक्रम मिलते ही पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी घोषणा कर दी है।
मालूम हो कि 2 नवंबर की शाम पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें कुमार सानू अपने गीतों का जादू बिखेरेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को मुबई की पार्श्व गायिका वैशाली महाडे और लोक गायिका डा. नीतू नवगीत कार्यक्रम पेश करेंगी। इसी प्रकार 16, 17 और 18 नवंबर को हरिहरक्षेत्र महोत्सव मनाया जाएगा। बतातें चलें कि 3 दिसंबर को मेले का समापन होगा और उस दिन मुबई की पार्श्व गायिका साधना सरगम के गीत मेला में गूंजेगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.