हिन्दुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन की मदद से ऋतिक ने की 19 हजार फीट की चढ़ाई
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर का लाल ऋतिक पटेल ने 19 हजार फीट ऊंची माउंट यूनाम पीक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने वालों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह अली नेउरा गांव का रहने वाला है और मार्शल आर्ट में नेशनल अवार्ड प्राप्त कर चुका है। माउंट यूनाम पीक पर तिरंगा फहराने वाले ऋतिक पटेल का अब गांव में बेसब्री इंतजार हो रहा है। ऋतिक ने अपनी उपलब्धि से जिला ही नहीं बल्कि सूबे का नाम रौशन किया है। लिहाजा, उसके गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत करने की तैयारी शुरू हो गई है।
अलीनेउरा के ग्रामीण और समाजिक कार्यकर्ता हिमांशू गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक करके गांव पहुंचने पर ऋतिक के जोरदार स्वागत करने की तैयारी शुरू कर दी है। हिमांशू ने ऋतिक को गांव का गौरव बताया है। गांववाले उसकी उपलब्धियों पर फूले नहीं समा रहें है। कहतें है कि मार्शल आर्ट में नेशनल मेडल प्राप्त करने वाला ऋतिक अब माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहता है।
बिहार के चार लड़को के साथ ऋतिक ने की चढ़ाई
हिन्दुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन ने माउंट यूनाम की चढ़ाई के लिए बिहार के ऋतिक समेत कुल चार लड़को का चयन किया था। चयनित लोगों ने 10 अगस्त को चढ़ाई शुरू की और बर्फीली तेज हवाओं के बीच 15 अगस्त को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच कर तिरंगा फहरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अलीनेउरा के मुखिया रामप्रीत राम, अमन पटेल, रंजन गुप्ता, सोनू कौसिक, विक्की सिंघानिया, अखलाख अहमद, रतन राज, पीयूष वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोगो ने ऋतिक को मीनापुर का शान बतातें हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.