मीनापुर में जदयू का जम्बोजेट कमिटी गठित

सभी वर्ग को मिला प्रतिनिधित्व

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर प्रखंड में जदयू ने 51 सदस्सीय जम्बोजेट कार्यकारणी का गठन किया है। इसमें 9 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 17 सचिव, 24 विशेष आमंत्रित सदस्य और 14 कार्यकारिणी सदस्य शामिल है। युवा तुर्क प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू ने बताया कि नव गठित कमिटी में सभी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।

उपाध्यक्ष बनने वालों की सूची

जदयू के नव गठित कमिटी में जिन लोगो को उपाध्यक्ष बनाया गया है, उनमें महादेव सहनी, शत्रुघ्न   ठाकुर, गणेश राम, ज़ियाउद्दीन अंसारी, मनीष कुमार, लालबाबू प्रसाद (पूर्व मुखिया), राधिका देवी (प्रमुख), बिपुल कुमार और कुमार नलिनी रंजन का नाम शामिल है। नलिनी रंजन को पार्टी ने प्रवक्ता का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है।

 महासचिव और सचिव बने

रतन कुमार, सुनील शाही, वकील पासवान, संजय प्रसाद, अरविंद ठाकुर, किशोरी सहनी, बिगन मंडल, नरेश नारायण, जगेश्वर साह, सच्चिदानंद प्रसाद, फुलपति देवी, शशि गुप्ता, अकलू राम, धर्मेंद्र कुमार, बिजली पांडेय, तेजनारायण प्रसाद, कृष्णदेव प्रसाद, अनिल प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, तेजनारायण गुप्ता, सूर्यदेव सहनी, शम्भू प्रसाद आर्य, वीरचंद पटेल और विजय कुमार साह शामिल है। श्री साह को कोषाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार मदन शर्मा, गणेश सिंह, राज कुमार साह, प्रमोद चौधरी, रणधीर कुमार सहनी, सीताराम प्रसाद, घुरण सहनी, रामदयाल प्रसाद यादव, सुभाष सिंह, बिपिन पंडित, शंकर यादव, दुर्गा सहनी, लालबाबू प्रसाद, राज कुमार पंडित, नागेंद्र पटेल, मुकेश कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है। राजनारायण कुमार को कार्यालय सचिव बनाया गया है। पार्टी ने रामचन्द्र प्रसाद, ललन कुशवाहा, चंद्रबली सहनी, राम कुमार साह, मो. सदरुल खां, नीरज कुमार सिंह, रतन राय, पाशपत राय, हरिनारायण सिंह, अनिल कुमार, वकील चौधरी, भूखली देवी, बिनोद कुमार और राजदेव प्रसाद को कार्यकरणी में जगह दी गई है।

विशेष आमंत्रित सदस्य

विनोद कुशवाहा, मनोज कुमार, गोपाल शाही, संजय सिंह, तेजनारायण सहनी, मिथिलेश यादव, वीणा यादव, संत कुशवाहा, शकुंतला गुप्ता, केके प्रशांत, दिलीप कुशवाहा, शिवशंकर सिंह, शंकर प्रसाद, राजीव झा, जयकांत प्रसाद, सुनील पांडेय, वरुण सरकार, मथुरा प्रसाद चौधरी, पंकज कुमार गुप्ता, प्रेमनाथ राम, फूल कुमारी देवी, अनिता कुमारी, अजय कुमार और मो. कलाम को आमंत्रित सदस्य के रूप में कमिटी में शामिल गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश या जिला से मनोनित प्रभारी और सभी प्रकोष्ठ प्रभारी को भी शामिल किया गया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply