लखीसराय। बिहार के लखीसराय, मुंगेर और जमुई के सीमा पर स्थित जंगली इलाके पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ होने की खबर है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की भी सूचना आई है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल के समीप से एक पिस्टल बरामद किया है। बतातें चलें कि जंगली इलाके में नक्सलियों की जमावड़ा की मिली गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने कांबिंग ऑपरेशन चला कर यह कामयाबी हासिल की है।
इस मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ो राउंड गोलीबारी हुई। करीब पांच बजे शाम को नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा के मारे जाने की सूचना लीक होते ही नक्सलियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी ने इसकी पुष्टि नही की है। मुंगेर एसपी आशीष भारती के अनुसार उनके जिले के धरहरा थानाक्षेत्र के लड़ैयाटांड़ इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। अंदरखाने से एक चर्चा यह भी सामने आई कि पुलिस की गोली से कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए सभी नक्सली भागने में सफल रहे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.