बिहार में विधानसभा चुनाव परवान चढ़ने लगा है। राजनीति का माहौल बनने- बिगड़ने लगा है और मदतादाओं की गोलबंदी भी शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र इससे अछूता नहीं है। टिकट को लेकर एनडीए का कलह मुखर हो चुका है। बेशक, टिकट बदलने से जदयू समर्थको का आक्रोश कुछ कम हुआ है। उधर, महागठबंधन में भी अंदरखाने असंतोष की खबरें छन-छन कर छलक रहा है। इस सब के बीच माहौल को समझने के लिए ‘KKN लाइव’ ने ‘ऑन लाइन’ एक परिचर्चा का आयोजन किया। इसमें पानापुर से प्रलयंकर कुमार, जामिन मठियां से अखिलेश कुमार और मानिकपुर से अजीत कुमार सिन्हा ने अपने विचार रखे। इन लोगो ने क्या कहा? देखिए, इस रिपोर्ट में…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.