भारत चीन सीमा पर सैनिको की जबरदस्त जमावड़ा के बीच खबर आ रही है कि चीन ने युद्ध की रणनीति पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। सीमा पर निगरानी तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। थिएटर कमान में पाक अधिकारी सहयोगी बने है। बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच खुफिया सूचनाओं को साझा किया जा रहा है। भारत को एक साथ दो मोर्चा पर घेरने की तैयारी हो रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये, कि क्या चीन एक और युद्ध की तैयारी कर रहा है। हालात की गहराई से अध्ययन करने पर संकेत युद्ध की ओर इशारा करता है। जबकि, परिस्थिति कुछ और वयां कर रही है। आज इसी विषय की पड़ताल करेंगे। देखिए, पूरी रिपोर्ट…
गैर परंपरागत तरीके से भारत को कमजोर करना चाहता है चीन KKN न्यूज ब्यूरो। धूल उड़ाती टैंक और आसमान में गर्जना करती फाइटर जेट। संगीन के साये में एक-एक इंच जमीन और अस्मिता की रक्षा के लिए गुथ्थम-गुथ्था करते हमारे जांबाज। जो, अपनी आहूति देने के लिए हरपल तैयार खड़े…
बेशक, 1962 के युद्ध में हम चीन से पराजित हुए थे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि चीन ने हमारे 38 हजार वर्ग किलीमीटर का जमीन कब्जा कर लिया और अचानक से युद्ध विराम की घोषणा करके, दुनिया में भारत को नीचा दिखाने की कोई कसर बाकी भी नहीं…
चीन ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा उत्तर कोरिया ने दी परमाणु हमले की धमकी दक्षिण कोरिया में अमेरिकी थाड मिलाइलें तैनात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश के सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। जिनपिंग के इस आदेश के बाद…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.