Site icon

ड्रॉपलेट से एयरबोर्न तक खतरनाक हुआ कोरोना : डॉ. विनोद

Droplet से Airborne तक खतरनाक हुआ Corona : Dr Vinod
Featured Video Play Icon

वेशक तैयारी में कमी है। दूसरी लहर के इस कदर खतरनाक होने की उम्मीद नहीं थीं। लोगो को स्वयं जागरुक होना पड़ेगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके खतरा से बचा जा सकता है। ये बातें कही है वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार ने। डॉ. विनोद कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में एनाटॉमी डिपार्टमेंट में ‘हेड ऑफ डिपार्टमेंट’ है और एसकेएएमसीएच में ‘एसोसियट प्रोफेसर’ है। ‘केकेएन’ के ‘इनसे मिलिए’ सेगमेंट में बातचीत के दौरान डॉ. विनोद ने बिना डरे सभी को वैक्सिन लेने की सलाह दी है और लोगो को अफवाह से बचने की बातें कही। डॉ. विनोद ने कोरोना को लेकर और क्या कहा? देखिए, पूरी रिपोर्ट…

YouTube player

 

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version