जीतने वाला पुणे से भिड़ेगा फाइनल में

कोलकाता नाइटराइडर्स का मुम्बई इंडियंस से मुकाबला आज

संतोष कुमार गुप्ता

बेंगलुरू। आइपीएल-10 के लिये शुक्रवार को अहम मुकाबला होगा। कोलकत्ता के टाईगर के सामने मुम्बई के शेरो की अग्निपरीक्षा है। जो जीतेगा वह सीधे फाइनल मे पहुतेगा। हारने वाली टीम के लिये बाहर होने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। टी 20 का सीजन-10 चैंपियन बनने के लिए जंग अब तेज हो गई है और खिताब से चंद कदम दूर मुंबई और कोलकाता की टीमें टी 20 लीग के क्वालिफायर-दो में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले का टिकट कटाने के लिए भिड़ेंगी।
कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन हैदराबाद को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सात विकेट से हराकर क्वालिफायर दो में जगह बनाई है जबकि दो बार की चैंपियन और लीग चरण में तालिका में शीर्ष पर रही मुंबई अपने पहले क्वालिफायर में पुणे से हार गई थी।
गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता जहां खिताबी हैट्रिक का सपना देख रही है तो मुंबई भी दो बार की चैंपियन है और उसके कप्तान रोहित शर्मा‘स्टार सुसज्जित’इस टीम को अपने नेतृत्व में तीसरी बार खिताब दिलाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। मुंबई ने 2013 और 2015 में खिताब जीते हैं तो कोलकाता ने 2012 और 2014 में खिताब जीते हैं।  इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दो-दो बार की इन चैंपियन टीमों के बीच टिकट टू फाइनल के लिए बराबरी की टक्कर होगी। हालांकि मौजूदा टूर्नामैंट को देखें तो मुंबई ने दोनों बार कोलकाता को हराया है। रोहित की टीम ने अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर पहले मुकाबले में कोलकाता को 4 विकेट से हराया था तो लीग के दूसरे मैच में उसने कोलकाता को उसी के घरेलू ईडन गार्डन मैदान पर रोमांचक अंदाज में नौ रन से मात दी थी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.