रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव दिख रहे हैं। हाल ही में, दोनों ने मिलकर एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन किया था। इस लाइव सेशन के दौरान इन्होंने क्रिकेट, जिंदगी और कोरोना वायरस के विषय में काफी सारी बातें की थी। इस बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने शिखर धवन को लेकर शिकायत की थी, जिस पर डेविड वॉर्नर ने भी सहमति जताई थी। रोहित शर्मा ने शिकायत की थी कि, शिखर धवन कभी भी पहली बॉल पर स्ट्राइक नहीं लेते हैं। रोहित की इस शिकायत का शिखर धवन ने जवाब दिया है।
Article Contents
आपको बता दे कि, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा दोनों के साथ ही शिखर धवन ओपनिंग करते हैं। धवन, रोहित के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तथा डेविड वॉर्नर के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपिनंग करते हैं। ऐसे में रोहित ने धवन को लेकर कई खुलासे किए थे। रोहित ने बताया था कि, धवन मैदान पर ज्यादा चौकस नहीं रहते हैं। जब रोहित उनके साथ कोई प्लान बनाते हैं, तो धवन अपने ही ख्यालों में खोये रहते है।
पहली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेते धवन
रोहित को धवन से यह भी शिकायत थी, कि धवन कभी भी पहली बॉल पर स्ट्राइक नहीं लेते हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने भी खुलासा किया था, कि धवन हमेशा ओवर की अंतिम बॉल पर सिंगल लेने की कोशिश करते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों की शिकायत के बारे में जानने के बाद शिखर धवन ने भी अपनी बात सामने रखी है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ लाइव इंस्टाग्राम में धवन ने कहा कि, वे पहली गेंद का सामना करना पसंद नहीं करते है।
रोहित और वॉर्नर की शिकायत पर धवन ने दिया जवाब
शिखर धवन ने कहा कि, 2013 के कमबैक गेम में रोहित ने ओपनिंग के दौरान स्ट्राइक ली थी। इसके बाद से यह ट्रेंड बन गया और तब से लगभग हर खेल में ऐसा ही चला आ रहा है। उन्होंने कहा, ”मैं पहली बॉल पर स्ट्राइक लेना पसंद नहीं करता। साथ ही उन्होने कहा कि, यदि मेरा साथी एक युवा है, तो मैं पहले उनसे बात कर लूंगा। अगर वह स्ट्राइक लेने में सहज नहीं है, तो फिर तो मुझे ही पहली बॉल खेलनी होगी। 2013 में मेरा कमबैक गेम था, जब रोहित ने ओपनर के तौर पर शुरुआत की थी। मेरा कमबैक गेम था, तो रोहित ने पहली स्ट्राइक ली थी। इसके बाद से यह एक ट्रेंड बन गया और अधिकांश खेलों के लिए जारी रहा।”
इसके बाद डेविड वॉर्नर के आरोप का जवाब देते हुए धवन ने कहा कि, यह सच नहीं है। उन्होंने कहा, ”डेविड वॉर्नर ने कहा था कि, मैं ओवर की अंतिम बॉल पर सिंगल लेता हूं, मैं इस बाद से सहमत नहीं हूं।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.