Site icon

केकेआर के गेंदबाजो से पार पाना पुणे के लिये आसान नही

संतोष कुमार गुप्ता

​पुणे। आरसीबी व सनराइजर्स हैदराबाद का मैच बारिश मे धुलने के बाद बुधवार को केकेआर और राइजिंग सुपरजायंट पुणे के बीच कड़ा मुकाबला होगा। पिछले मैच मे तेज गेंदबाजो की बदौलत केकेआर ने आरसीबी की मिट्टी प्लीद कर दी थी।  टी 20 लीग में लगातार विजय रथ पर सवार  कोलकाता नाइटराइडर्स बुधवार को यहां पुणे  को उसके घर में हराकर अपनी लय बनाए रखने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।  दो बार की चैंपियन कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाते हुए विराट कोहली की स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित बेंगलुरू को 82 रन के अंतर से हराया था तो वहीं पुणे ने भी अपना पिछला मैच बड़े ही रोमांचक अंदाज में मुंबई को मात्र 3 रन से हराकर जीता था। उतार चढ़ाव से गुजरने के बाद अब पुणे 7 में से 4 मैच जीतकर तालिका में चौथे पायदान पर है तो वहीं कोलकाता 5 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है।

गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताबी हैट्रिक की ओर बढ़ रही कोलकाता ने बेंगलुरू को उसके टी 20 इतिहास में सबसे कम 49 के स्कोर पर ढेर कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। विराट, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की टीम बेंगलुरू को उसने ईडन गार्डन मैदान पर कभी न भूलने वाली शिकस्त दी थी और इसके बाद कोलकाता के हौंसले और भी बुलंद हुए हैं।  वहीं पुणे ने तालिका में शीर्ष पर चल रही दो बार की चैंपियन मुंबई को जीत की पटरी से उतार दिया है।

मुंबई को उसी के मैदान पर मात्र तीन रन से हराकर कप्तान स्टीवन स्मिथ की पुणे भी अब आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही है और बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से भी वह काफी संतुलित दिखाई दे रही है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version