चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
भारत ने आज यहां दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को रौद कर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले बांग्लादेश के 265 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा और कोहली की शानदार पारियों से लगभग दस ओवर शेष रहते हुए एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। फाइनल में उसे पाकिस्तान से भिड़ना है। इससे पहले भारत ने लीग मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। अब एक बार फिर से फाइनल में भारत पाक की टीम आमने सामने होगी। इस मैच को लेकर अभी से हाइप बन गयी है।
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट से बड़ी विजय को संपूर्ण जीत करार देते हुए कहा कि उनकी टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 18 जून को होने वाले फाइनल को सामान्य मैच की तरह ही ले रही है और किसी भी प्रकार के तनाव से इनकार किया है। कोहली ने आज नाबाद 96 रन बनाये। रोहित को उनकी नाबाद 123 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.