भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अब वो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब से शाहिद ने कश्मीर के बारे में ट्वीट किया है उसके बाद से उनसे कोई रिश्ता नहीं रह गया।
हरभजन ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा,
जो शाहिद अफरीदी ने कहा है वो वाकई में बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है। हमारे देश के बारे में प्रधानमंत्री को लेकर जो कुछ भी उन्होंने विचार जाहिर किए। यह किसी भी तरह से स्वीकार करने योग्य बात नहीं है।
हरभजन और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम चर्चा का विषय बना हुआ था जबसे उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी के फाउंडेशन को कोरोना से लड़ने के लिए मदद करने की बात कही थी। उन्होने ने आगे कहा
ईमानदारी से कहूं तो अफरीदी ने हमें कहा था कि चैरिटी के लिए हम अपील करें। हमने उनके भरोसे पर, मानवता के लिए यह किया और उनके लिए जो लोग भी इस कोरोना की वजह से तकलीफ झेल रहे हैं।
“यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री ने भी यह कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग है जो सीमाओं के पार भी जाती है जो धर्म और जात से परे है। तो हम इसको लेकर बहुत ही ज्यादा पक्के थे जो भी चीज को हम प्रमोट कर रहे थे, इसमें सिर्फ और सिर्फ उन लोगों की मदद की जा रही थी जो मुश्किल में हैं।
लेकिन यह आदमी तो हमारे ही देश के बारे में बातें कर रहा है। मुझे तो बस इतना ही कहना है कि मेरा शाहिद अफरीदी से कोई लेना देना नहीं। हमारे देश की समस्या के बारे में उनको बोलने का कोई भी हक नहीं है और हमारी सीमा और देश से दूर रहना चाहिए।
मैंने इस देश में जन्म लिया है और इसी देश मे मरूंगा। मैंने अपने देश के लिए 20 साल खेला और भारत के लिए काफी सारे मुकाबले जीते हैं। कोई भी यह नहीं कह सकता कि मैंने अपने देश के खिलाफ कुछ किया है। आज और कल अगर देश को कहीं भी मेरी जरूरत हुई, यहां तक की बॉर्डर पर भी तो देश के लिए बंदूक उठाने वाला मैं पहला इंसान होउंगा।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.