अध्यक्ष पद से मुक्त होते ही छुट्टी का लिया लुफ्त
गोवा। कांग्रेस पार्टी की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों फुरसत का लुफ्त ले रही है। राष्ट्रीय राजनीति से दूर गोवा की फिंजा में छुट्टियां मना रही हैं। सोनिया गांधी साउथ गोवा में अपने कुछ करीबियों के साथ साइकिल चलाती हुई देखी गई है। कहतें हैं कि जब लोगों की नजर सोनिया पर पड़ी तो उनके साथ सेल्फी खिंचवाने भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि सोनिया साउथ गोवा के लीला होटल में ठहरी हुई हैं।
जानकार बतातें हैं कि अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी छुट्टियां नहीं ले पाती थीं। लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद वे गोवा के वादियों का खूब लुफ्त ले रही है। यहां वे काफी रिलैक्स मूड में देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि सोनिया के साथ उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा भी गोवा में ही हैं। कुछ दिन पहले वे इसी होटल में उस वक्त आई थीं जब दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ गया था। सूत्रो मिली खबर के मुताबिक बेटा राहुल गांधी को पार्टी का कमान सौंपने के बाद सोनिया गांधी पार्टी से पूरी तरह से रिटायरमेंट चाहती हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.