Site icon

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

राफेल

राफेल

KKN न्यूज ब्यूरो। भारत के सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे को देश की जरुरत बतातें हुए जांच कराने के लिए दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि सुरक्षा का मुद्दा सर्वोपरि है।


बैकफुट पर आई कॉग्रेस


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कॉग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां बैकफुट पर आ गई है। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने फैसले में कहा कि न्यायिक जांच का सिद्धांत कहता है कि कोर्ट को सरकार के नीतिगत फैसलों की गहन जांच से बचना चाहिए। विशेषकर तब जब मामले राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिरक्षा से जुड़े हों। जस्टिस गोगोई ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लड़ाकू विमान खरीदे जाने हैं। ऐसे मामलों में सुरक्षा का मुद्दा सरकार के लिए सर्वोपरि है और यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version