मुजफ्फरपुर बोचहाँ विधायक बेबी कुमारी करीब बीस दिनों से लगातार प्राकृतिक आपदा बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों के बीच राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मंगलवार को मुशहरी प्रखंड अंतर्गत बड़ा जगरनाथ पंचायत के वार्ड संख्या-13, छित भगवतीपुर में पीड़ितो की सुधी लेने पहुंची जहाँ बाढ़ से हुई तबाही का निरक्षण विधायक ने की । इतना ही नही विधायक ने दोपहर के भोजन की व्यवस्था पीड़ितों के लिए कर डाली । मौके पर डॉ. विनोद सिंह, विष्णुकांत झा, दीपक पोद्दार, नवनीत सिंह, चुन्नू कुमार, ओमकार पासवान मौजूद थे
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.