रोने की आवाज सुन पहुंचा सिपाही
मध्य प्रदेश। ग्वालियर पुलिस को पोहरी इलाके में एक खंडहर के पास एक कपड़े में लिपटी नवजात लड़की रोती हुई मिली। उसकी बॉडी पर चींटियां रेंग रही थीं। सिपाही तत्काल ही उस नवजात लड़की को उठाया और सीधे शिवपुरी के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा दिया। फिलहाल नवजात लड़की ठीक है। पुलिस के मुताबिक किसी ने लड़की पैदा होने पर उसे खंडहर में छोड़ दिया है। ऐसा भी हो सकता है कि यह लड़की किसी की अवैध संतान हो। फिलहाल, इस लड़की को कौन खंडहर में छोड़ गया? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.