कृष्णमाधव सिंह
मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के तमाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की समीक्षा समाहरणालय कक्ष में करतेहुए बताया कि 11मोटर बोट, 73 नावे के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की निजरानी की जा रही है। जिसमें 5 मोटर बोट के साथ एसडीआरएफ की टीम कटरा में, 4 मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की टीम औराई में तथा 2 मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की टीम साहेबगंज प्रखंड में प्रतिनियूक्त किया गया है।औराई मे सहरचिया, महेशवाड़ा, बभनगामा, अतरार, भरथुआ, बजीपुर धरहख सहित अनेक पंचायत प्रभावित है।वही कटरा में गंगिया तथा गायघाट के बेनीबाद, सोनपर, बसघटा, नयागाव पंचायत और साहेबगंज में माधवपुर हजारी, बंगरा निजामत पंचायत के लोगो को सुरक्षित स्थानो पर चले जाने का निर्दश दिया गया है।आपदा प्रबंधन के अनुसार कुल 9 हजार जनसंख्या को उच्चे स्थलो व राहत शिविर में जगह लिए हुए है।जिले में 73 नावो को इन क्षेत्रो में लगाया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में फसे हुए लोगो के लिए तैयार भोजन 10 हजार पैकेट कल सुबह से वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। पथ निर्माण विभाग,लोक स्वास्थय अभियंत्रणण विभाग के कार्य पालक अभियंता तथा जिला कृषि पदाधिकारी को तत्काल प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।सिविल सर्जन तथा जिला पशु पालन पदाधिकारी को राहत कैम्पो में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सभी जगहो पर सजग है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.