बिहार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के बेगूसराय स्थित आवास पर शनिवार दोपहर कुर्की जब्ती की गई। बतातें चलें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में पति का नाम आने के बाद मंजू वर्मा को मंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।
Article Contents
आवास से मिला था कारतूस
इसके बाद मंत्री के आवास पर सीबीआई के द्वारा की गई छापेमारी में पुलिस को 50 कारतूस मिला था। इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति को नामजद किया गया था। पति चंद्रशेखर ने पहले ही बेगूसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। किंतु, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा आज भी पुलिस को चकमा दे रही है।
कोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी
पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के तल्ख टिप्पणी के बाद शुक्रवार को कुर्की जब्ती की गई है। इसका नेतृत्व स्वयं बेगूसराय के एसपी ने किया हैं। इससे पहले डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा था कि एक अपराधी की तरह उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल, इस हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है और सरकार पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर नजर आ रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.