गैस एजेंसी में बह रहा है चार फीट पानी
मुस्तफागंज मोबाइल टाबर में पानी घुसा
मीनापुर में बाढ़ का कहर का जारी रहने से जन जीवन तबाह हो गया है। बनघारा स्थित पावर सब स्टेशन में
इस बीच मीनापुर से खुटौना के बीच शिवहर सड़क पर करीब चार फीट पानी का बहाव होने से लोग ट्रैक्टर के सहारे सड़क पार करने लगे है। मीनापुर से तुर्की और बनघारा से टेंगरारी जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट में पानी का बहाव होने से आवागमन ठप है। इसी प्रकार करीब पांच दर्जन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट जाने के बाद वहां की कोई खबर बाहर नही आ रही है।