Site icon

चर्चित महिला जासूस गिरफ्तार

पूजा श्रीवास्तव
मुंबई। भारत की चर्चित महिला जासूस रजनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रजनी पर अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकार्ड यानी सीडीआर निकलने का आरोप है। बतातें चलें कि महिला जासूस रजनी बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों से जुड़े लोग, उनके परिवार व करीबी की जासूसी करती है। वह नवी मुबई के मीरारोड की रहने वाली है।

ठाणे पुलिस ने दावा किया है कि रजनी खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताकर बड़ी आसानी से लोगों के फोन कॉल की सीडीआर निकाल कर दिल्ली में बैठे एक आदमी को 10 से 15 हजार में बेच देती थी। ठाणे पुलिस ने उसके पास से तीन कंप्यूटर, दो लैपटॉप और 11 मोबाइल फोन के साथ ही अवैध रूप से निकाले गए 177 फाइलों को भी जब्त किया है। दरअसल, रजनी मैगजीन, शॉट फ़िल्म, डोक्यूमेंट्री और मीडिया में हमेशा से चर्चा में रही है।

 

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version