Site icon

देश के विकास में बाधक है जातिवाद डॉ. रघुवंश

मीनापुर में अंबेडकर जयंती पर राजद ने किया समारोह

KKN Live का न्यूज एप प्लेस्टेर पर उपलब्ध है।

मुजफ्फरपुर। मीनापुर के मुस्तफागंज बजार के कर्पूरी स्मरक भवन में राजद ने सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबा साहेब जीवन भर लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रयासरत रहे। आज यदि सच्चे अर्थो में उन्हें श्रद्धांजलि देनी है, तो हम सभी को शिक्षित होने का संकल्प लेना होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब जातिवाद को समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानते थे। वे ऊंच, नीच व बड़े-छोटे का भेद मिटाना चाहते थे। कहा कि उनका जीवन दलित, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के लिए अनुसरणीय है।
राज्य सरकार पर निशना साधते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो हजार किसान खेती छोड़ रहे हैं। केन्द्र सरकार को आरे हाथो लेते हुए कहा कि पेट्रौल और डीजल सहित सभी आवश्यक सामन की कीमत आसमन छू रही है।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि विकास का नाम लेकर कुछ लोग तलवार भांजने लगे है। विधायक ने जोर देकर कहा कि तलवारबाजी से विकास नही, बल्कि समाज में तनाव बढ़ेगा।
उमशंकर सहनी की अध्यक्षता में सभा को पूर्व प्रमुख राजगीर राम, जिला पार्षद रधुनाथ राय, सच्चिदानंद कुश्वाहा, जवाहर राम, राम सजीबन राय, मोईम अंसारी, मो. कलाम, अर्जुन गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजाराम राय, भरत राय, अरुण राय, विक्रांत यादव, शिवजी सहनी, संजय सिंह, मुन्ना रजक, जय किशोर बैठा, अली अहमद, महादेव राम व रामानंदी यादव आदि लोगों ने संबोधित किया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version