सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मध्य प्रदेश की राजनीति में आई गरमाहट
KKN न्यूज लाइव। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार को शुक्रवार की शाम पांच बजे तक फ्लोट टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में अचानक सरगर्मी तेज हो गई है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा आना चाहते हैं तो कर्नाटक और मध्य प्रदेश के डीजीपी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराए। सुप्रीम कोर्ट ने पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने को भी कहा है।
Article Contents
राज्यपाल पहले ही दे चुकें हैं सुझाव
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था। हालांकि, इसके बाद कोरोना वायरस का हवाला देते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के इस फैसले को पलटते हुए शुक्रवार को 5 बजे तक फ्लोट टेस्ट कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है। कहा कि कमलनाथ की सरकार कल फ्लोर टेस्ट में गिर जाएगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.