गुजरात रास चुनाव
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्दीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जीते
गुजरात। राज्यसभा चुनाव में मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने भाजपा के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को जबरदस्त
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को 44 वोट मिले जबकि राजपूत को 38 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के अपील पर चुनाव आयोग ने दो वोट रद्द कर दिए जिसके बाद 174 वोटों की गिनती हुई। इस वोटिंग में अहमद पटेल को जीत के लिए 43.51 वोट की दरकार थी। अहमद पटेल को इससे महज आधा वोट ज्यादा मिला यानी उन्हें 44 वोट मिले और वो जीत गए। जबकि दूसरी तरफ अमित शाह और स्मृति ईरानी ने 46-46 वोट लेकर अपना जीत दर्ज कराई है।