मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर अनशन शुरू

13 सूत्री मांगो को लेकर कर रहें हैं अनशन

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर जिला परिषद 32 के जिला पार्षद कंचन सहनी का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू हो गया है। श्री सहनी 13 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर अनशन कर रहें है। उनकी मांगो में चारो जिला परिषद क्षेत्र के लाभुको को वृद्धा पेंनशन, सभी पंचायत में प्रभावित परिवार को कबीर अन्त्येष्टी का भुगतान, किसानो के फसल क्षति का मुआवजा, छात्र-छात्राओ का वकाया छात्रवृति भुगतान, कोदरिया पुल में किसानो का बकाया भुगतान, रघई -कांटी के बीच संपर्क पथ का निर्माण, सभी वार्डो में शुद्ध पेय जल की सुबिधा, जरूरत मंद सभी को वृद्धा पेशन, बेरोजगारी भत्ता, जरूरत मंद को राशन किरासन, घौसोत अस्पताल को  चालू कराना, पानापूर, घोसौत, सोढ़ना माधोपुर व हरशेर में स्टेट बोडिंग तथा टेंगरारी पंचायत को निर्मल ग्राम घोषित करनें की मांग शामिल हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.