विराट ने चुना अपना क्रिकेट टीम, कई भारतीय क्रिकेटर को मिली जगह

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उठाए गये विश्व कप ट्रॉफी को आज भी नहीं भूल पाये है। श्रीलंका के खिलाफ खेला गया World cup फाइनल का मुकाबला उनकी फेवरेट लिस्ट में है। वहीं साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी आतिशी पारी भी पसंदीदा है। क्वार्टर फाइनल में इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो से जुड़ते हुए बताया कि, उनके जीवन में मुंबई के वानखेडे का विश्व कप फाइनल सबसे खास है। वहीं साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में हुआ टी20 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी हमेशा यादगार रहेगा। नाबाद 82 रन की पारी खेल उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल जीत दिलाई थी।

कोहली ने कहा, “2011 विश्व कप फाइनल के अलावा मेरा दूसरा पसंदीदा मैच खेल केे लिहाज से  2016 का टी20 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबला था, जो हमने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।”

वैसे भारतीय टीम को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज की टीम के हाथों 7 विकेट की बड़ी हार मिली थी। वेस्टइंडीज टीम ने कार्लोस ब्रेथवेट की करिश्माई बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को हराकर विश्व चैंपियन बनने का कारनामा दोहराया था। ब्रेथवेट ने फाइनल में बेन स्टोक्स के ओवर की चार गेंद पर लगातार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply