लोगो ने महिला को बताया इंसानियत का नमूना
एक महिला ने हिरण के बच्चे को स्तनपान कराके मानवता का बेजोड़ मिशाल पेश कर दिया है। स्तनपान कराने वाली यह महिला राजस्थान के बिश्वोई परिवार की हैं। भारतीय मूल के विकास खन्ना ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि मानवता का सबसे महान रुप करूणा है।
दरअसल न्यूयार्क के शेफ और मास्टरशेफ इंडिया के जज खन्ना ने बताया कि यह महिला हिरण के बच्चों को स्तनपान कराती है और इन्होंने कई घायल हिरण के बच्चों की जिंदगी बचाई है। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि राजस्थानी परिधान पहनें यह महिला एक हिरण के बच्चे को स्तनपान करा रही है।