सांप ने लिया सात फेरो के सातो वचन
सांप के प्यार मे पागल हुई बिमबाला
दोनो की शादी हुई धूमधाम से,गांव वाले बने बाराती, वधू को आशीर्वाद ही नही गांव वाले ने पुरा दिया साथ
संतोष कुमार गुप्ता
Article Contents
भुवनेश्वर। अभी तक आपने फिल्मो मे इंसान को सांप बनते देखा होगा।वहां पर नाग नागिन की प्रेम कहानी भी लोगो ने देखी है।नागिन,निगाहें,नगिना,नाचे नागिन गली गली आदि फिल्मे आज भी इस प्रेम कहानी की बानगी है। किंतु सच मे महिला ने सांप से प्यार किया हो,उससे शादी रचा ली हो। यह खबर भले ही आपको अटपटा लगता है।किंतु इसमे सौ प्रतिशत सच्चाई है। कहते है ना प्यार अंधा होता है। प्यार में न तो उम्र देखी जाती है ना धर्म और ना जाति। जब किसी को प्यार होता है तो उसे अपने प्यार के लिए इस दुनिया में कुछ नहीं नजर नहीं आता है। एक ऐसा ही अनोखा मामला ओडिशा से सामने आया है। यहां रहने वाली 30 वर्षीय बिमबाला दास को प्यार हो गया। आपको यह सोच हैरान होगी कि बिमबाला दास को प्यार न इंसान से बल्कि सांप से हुआ है। बिमबाला सांप के प्यार में इस कदर दिवानी हुई कि उसके साथ सात फेरे ले लिए।
इस बात पर यकीन करना थोडा मुश्किल है लेकिन यह सच है। बिमबाला के घर के पास एक बिल में यह सांप रहता था और बिमबाला इस सांप के प्यार में इस कदर पड गई कि उन्होंने उससे शादी ही कर ली। सबसे दिलचस्प और हैरानी की बात तो यह है कि सांप और इंसान की इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ था। इस केस में लडकी को ऐसा करने से रोकने के बजाय गांव वालो ने भी उसका साथ दिया।
ओडिशा के खुर्द जिलें से 14 किमी दूरी पर अताला गांव में हिंदू रिति रिवाजों से सांप और लडकी की शादी हुई। पूरे विधि के साथ सांप के साथ शादी करके लडकी ने उसे अपना पति मान लिया।
इस शादी में सांप शामिल नहीं हो सका इसलिए तांबे के सांप कं साथ फेरे करवाये गये। इस शादी को लेकर बिमबाला को कहना है कि घर के पास ही बने एक बिल में रहने वाले सांप से उसे प्यार हो गया। वह उसे रोज दूध पिलाने जाती और सांप बिल से बाहर आकर दूध पी लेता और अंदर चला जाता बिमबाला को कहना है कि सांप उसे पसंद करता इसलिए उसे कभी डंसने की कोशिश नहीं की।
आपको बता दें कि इस शादी में 2000 से ज्यादा लोग शामिल थें और जब लडकी से सांप से शादी की बात हुई तो गांव वाले खुश हो गये। उनका मानना था कि शादी के बाद गांव की किस्मत बदल जायेगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.