बाघों का हैरान करने वाला लव ट्राइएंगल
मध्य प्रदेश। एक फिल्म आई थी, एक फूल और दो माली। अक्सर सुनने को मिल जाता है कि एक युवती पर दो युवक का दिल आ गया हो और दोनो उसको पाने के लिए किसी भी हद पर जाने को तैयार हो जातें हैं। किंतु, आज हम आपको बताने जा रहें हैं एक बाघिन के इश्क में पागल हो रहे दो बाघो की कहानी।
जीहां, जबलपुर में कान्हा नेशनल पार्क में इन दिनो बाघों की लव स्टोरी काफी चर्चा में हैं। दरअसल एक बाघिन पर दो बाघों का दिल आ गया है। अब बाघिन के लिए दोनो बाघ मरने मारने पर उतारू हो गयें है। दोनो बाघ और बाघिन की यह त्रिकोणी प्रेम कहानी वाइल्डलाइफ के जानकारों को हैरान कर रही है। कहतें है कि बाघिन को पाने के लिए दोनों बाघ अपनी टेरीटरी से बाहर आ गये और एक दूसरे पर हमला कर दिया। हालांकि, यह हमला जानलेवा नही था। कहा जा रहा है कि कहीं ये दोनों बाघ का आपस में कोई संबंध तो नहीं है? इसका पता लगाने के लिये पार्क प्रबंधन ने दोनों बाघों का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। ताज्जुब की बात ये है कि बाघिन ने अपने शावकों को बचाने के लिये दोनो बाघ के साथ अलग अलग फाल्स मेटिंग का सहारा भी ले रही है। ताकि बाघों से अपने शावकों को बचाया जा सके और दोनो बाघ आपस में लड़े भी नही। है न विचित्र प्रेम कहानी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.