Site icon

एलओसी पर सात पाकिस्तानी सैनिक ढेर, चार जख्मी

जम्मू कश्मीर। नए वर्ष की पहली मुठभेंड़ में ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात जवानो को ढ़ेर कर दिया और चार अन्य जख्मी हो गया है। इससे पहले भारतीय जवानो ने जवाबी कार्रवाई में इस घटना को अंजाम दिया है।

YouTube player

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। इस बार भारतीय सेना ने एलओसी के कोटली सेक्टर में उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। अपने चार जवानों के मारे जाने की पुष्टि पाक सेना ने भी कर दी है।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जगलोटे इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए।
इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार को राजौरी के सुंदरबनी में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाक फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। पाक गोलाबारी के बाद भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। शहीद हुए भारतीय जवान का नाम लांस नायक योगेश मुरलीधर भड़ाने है। लांस नायक योगेश मुरलीधर भड़ाने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा के लिए सुंदरबनी सेक्टर में तैनात थे। पाक की इस नापाक हरकत के जवाब में ही भारतीय सेना ने ये कड़ी कार्रवाई की है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version