जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सेना ने दो आतंकियो को ढ़ेर कर दिया। इससे पहले आतंकी सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें सेना के एक जवान घायल हो गएं हैं। दरअसल, सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इसी दौरान काजीगुंड में बोनिगाम के पास आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके का घेराव कर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर के चलते जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ की वजह से जम्मू नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया। कई यात्री और पर्यटक इस वजह से रास्ते में ही फंसे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक काजीगुंड के पास एक घर से फायरिंग की गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और जवाबी फायरिंग अभी जारी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.