उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने घूमर डांस करके विवादित फिल्म पद्मावती के विवाद को नए अंदाज में हवा दे दी है। दरअसल, अपर्णा यादव के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाये हुआ है। इस वीडियो में अपर्णा फिल्म ‘पद्मावती’ के घूमर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपर्णा लखनऊ के किसी कार्यक्रम में डांस कर रही हैं। अपर्णा इस इस गानें पर बिल्कुल उसी अंदाज में डांस कर रही हैं जैसा कि फिल्म में दीपिका ने किया था।
खबरों की मानें तो ये अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट की सगाई का कार्यक्रम है। जहां अपर्णा ने घूमर गाने पर डांस किया है। वीडियो के वायरल होने पर ‘पद्मावती’ का विरोध कर रहे संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पूरा देश जिस मुद्दे को लेकर विरोध कर रहा है अगर अपर्णा उसी पर डांस करती हैं तो ये संवेदनहीनता है।
बता दें कि ‘घूमर’ गाना, फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। ‘घूमर’ एक राजस्थानी पारंपिक डांस है। इस गाने और फिल्म को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छोड़ा की गई है। वहीं इस गाने को लेकर लोगों का विरोध है। करनी सेना का कहना है कि राजूपतों की रानियां इस तरह के ड्रेस में डांस नहीं करती थीं। विरोध की वजह से फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।
मुलायम की बहू ने किया घूमर डांस
