मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (एनआईओएस) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को एग्जाम का नया शेड्यूल तैयार करने को कहा है, इसके साथ ही मंत्रालय ने एनसीईआरटी से एक वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने को भी कहा है। पूरे देश में फैल रहे कोरोनावायरस को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है, जिसके चलते कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी है।
लॉकडाउन के चलते पढ़ाई में हाे रहे नुकसान से बचने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय काम कर रहा है। इसके लिए एचआरडी मिनिस्ट्री ने डिजिटल क्लास शुरू करने की योजना बनाई है। मिनिस्ट्री के मुताबिक इससे ई-लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही एक प्लेटफार्म पर बच्चों को पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन सामग्री भी मिल सकेगी। मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को ‘ एक भारत, श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत अभियान, जन शक्ति अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को फ्री में लॉगइन पासवर्ड दिया जाएगा।
देश में अभी तक 800 के पार पहुंचे मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 809 मामले सामने आ चुके हैं। 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 6 लोगों ने दम तोड़ा, इसके चलते देश भर के सभी स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद किए गए हैं। इसके साथ ही सभी राज्य की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। वहीं, सीबीएसई ने 31 मार्च तक चलने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इसके अलावा एमएचआरडी के कहने पर एनटीए ने अप्रैल में होने वाला जेईई मेन के एग्जाम पोस्टपोंंड कर दिया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.