अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कश्मीर को बताया देश

गणित से लेकर अंग्रेजी तक के सवालों में गलतियां

मुजफ्फरपुर। सरकारी स्कूलों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में गणित, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों का प्रश्नपत्र देखते ही बच्चे चकरा गये। सवालों में कहीं कश्मीर को देश बताया गया था तो गणित के सवाल देख समझ नहीं आ रहा था कि इसका हल कैसे करें। गणित में सवाल पूछा गया- मेरे दोस्त को एक तरबूज का भाग मिला और मुझे सिर्फ भाग मिला। मेरे दोस्त को तरबूज कितना ज्यादा मिला?
ऐसे सवाल देख जिले के तीन हजार स्कूलों के हजारों बच्चे सिर पकड़ कर लिया। गणित में ऐसे तीन सवाल थे। शिक्षा विभाग इसे मिसप्रिंटिंग बता रहा है। कुल तीन सवाल पांच नंबर के थे। प्रश्न गलत होने के कारण छात्र परेशान रहे। बच्चों ने इन प्रश्नों को शिक्षकों को दिखाया। सवाल पढ़कर शिक्षक भी परेशान हो गये। लेकिन वे बच्चों को इन गलत सवालों के बारे में कुछ भी नहीं बता सके। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान असगर अली ने कहा कि प्रश्नपत्र में मिसप्रिंटिंग के कारण त्रुटि रह गई है।
मीनापुर में प्रश्नपत्र देख शिक्षक व छात्र हुए हैरान
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बिहार की शिक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई है। सोमवार को सातवीं कक्षा के लिए गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र में पहला सवाल है कि इन देशों के लोगों को क्या कहा जाता है? इसके चार विकल्पो में चीन, नेपाल, इंग्लैंड और भारत लिखा गया है। लेकिन एक प्रश्न में कश्मीर लिखा गया है। मीनापुर में यह प्रश्नपत्र देखते ही शिक्षक और छात्र दोनों हैरान रह गये। यह प्रश्नपत्र बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से तैयार किया गया है। वहीं, इस संबंध में पूछने पर प्रभारी बीईओ विजय झा ने कहा कि उन्होंने प्रश्नपत्र नहीं देखा है। इस संबंध में उच्चाधिकारी से बात करेंगे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply