समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिला अन्तर्गत विभूतिपुर प्रखंड के एक सरंपच को हवस ऐसी भूख जगी कि उसने एक 18 साल के युवक के साथ ही अप्राकृतिक संबंध बना लिया।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणो ने पंचायत बुलाई और भरी पंचायत में सरपंच ने लोगो से माफी मांगी और सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक भी करायी गयी। बाद में ग्रामीणों ने सरपंच से त्यागपत्र भी लिखवाया। हालांकि उसका त्यागपत्र किसी अधिकारी के पास अभी नहीं पहुंचा है। यह घिनौना वाकया गत 10 जून की रात्रि की है।
बताया जा रहा है कि गांव में अष्टयाम हो रहा था। उसी में शामिल होने के लिए 18 वर्षीय एक युवक भी आया था। सरपंच ने उसे स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थित ग्राम कचहरी में ले गया। जहां उसे शराब पिलायी और इसके बाद उसके साथ कथित तौर पर अनैतिक यौनाचार किया। इसके बाद युवक को बेहोशी की हालत में सरपंच ने उसके घर पहुंचा दिया। सुबह जब उसे काफी दर्द महसूस हुआ तो उसने अपने अभिभावकों को मामले की जानकारी दी। तब उसका निजी चिकित्सक के यहां उपचार करवाया गया। इसके बाद यह खबर गांव में फैल गई।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.