Site icon

ड्राइवर ने कार लॉक कर, महिला से…

बेंगलुरु। एक ओला कैब ड्राइवर ने अकेली महिला यात्री को कार में लॉक कर, उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। यह घटना बेंगलुरू की है। इसके बाद ओला ने महिला से मिली शिकायत के बाद ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। शिकायत करने वाली 23 वर्षीय महिला शहर में फैशन स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करती हैं। महिला ने अपने घर जाने के लिए ओला कैब हायर की थी। ओलो के प्रवक्ता ने कहा, यात्रा के दौरान महिला ने जो अनुभव किया है, उसके लिए हमे खेद हैं। पीड़ित महिला की माने कैब ड्राइवर ने उसे छूने की कोशिश की। इससे पहले ड्राइवर ने कार को लॉक कर दिया था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version