Site icon

राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी

गोली मारकर युवक की हत्या

बिहार। राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये है। बेखौफ अपराधियों ने गोली मार एक युवक की हत्या करके सनसनी फैला दी है। घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली मोड़ की है। अपराधियों ने 24 वर्षीय युवक गोलू राय की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलू उर्फ विकास खाजेकलां थाना के बक्शी मोहल्ले का रहने वाला था।

बताया गया कि गोलू राय सोनार टोली गुरुद्वारा मोड़ से गुजर रहा था। मोड़ से मुश्किल से ढाई सौ मीटर की दूरी पर उसका घर है। जैसे ही गोलू गुरुद्वारा मोड़ पर पहुंचा अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोलू को कुल 4 गोली लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि आनन फानन परिजन उसे लेकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बतातें चलें कि गोलू का पिता होमगार्ड का जवान है। वह मंगल तालाब विद्युत कार्यालय में तैनात हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलू राय आपराधिक प्रवृत्ति रहा है और वह जेल भी जा चुका है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version