Site icon

शराब पीने से मना करना दुकानदार को मंहगा पड़ा

शराबी ने दुकानदार को मारी गोली

मुजफ्फरपुर। कांटी के मुरारपुर चौक पर भूजा दुकानदार को एक शराबी ने गोली मार दी। दूकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराबी को अपने दुकान पर शराब पीने से मना कर दिया था। गंभीर रूप से जख्मी हुए दुकानदार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
गोली, दुकानदार के पेट में लगी है और उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, कांटी के काबिलपुर निवासी आमोद साह रोज की तरह मुरारपुर चौक पर भूजा बेच रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे चार युवक उसकी दुकान पर आए। युवकों ने उसे भूजा और शराब पीने के लिए ग्लास की मांग की। दुकानदार ने उन्हें वहां शराब पीने से मना कर दिया। इससे गुस्साए युवकों में से एक ने आमोद साह पर गोली चला दी। इसके बाद चारों युवक वहां से पैदल ही भाग निकले। इस घटना के बाद से मुरारपुर चौक के दुकानदारों में दहशत है। चौक पर फायरिंग के बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version