राइफल के कुंदे से महिला के प्राइवेट अंगो को बनाया निशाना
एसएसपी ने थाना अध्यक्ष को किया सस्पेंड
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के गायघाट से पुलिस बर्बरता की विभत्स व रोगंटे खड़ी कर देने वाला हैवानियत का एक मामल प्रकाश में आयें
किंतु, जेल प्रशासन ने महिला सहित उनके परिजनो को जेल में रखने से इनकार करते हुए पुलिस को उसे अस्पताल में भर्ती कराने की बात कह कर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया में पुलिस की हैवानियत के वायरल होने के बाद एसएसपी ने गायघाट के थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है और अभी अभी खबर आ रही है कि थाना अध्यक्ष को एसएसपी ने सस्पेंड भी कर दिया है।
दरअसल, गायघाट के थाना अध्यक्ष ने अपने वर्दी का धौस दिखा कर शादी के मंडप में बैठे दुल्हा दुल्हन को गिरफ्तार करने पहुंच गये। स्थानीय लोगो के द्वारा इसका बिरोध करने पर थानेदार भड़क गये और दुल्हन सहित वहां मौजूद लोगो की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने रायफल के कुंदे से दुल्हन के प्राइवेट अंगो पर हमला कर दिया। इतने से मन नही भरा तो सभी को गिरफ्तार करके थाना ले आये और थाना पर भी महिला सहित सभी को बुरी तरीके से पीटा।
पुलिस का कहना है कि अपहरण के एक आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया और पुलिस को खदेड़ कर आरोपितो को बचाने का प्रयास किया गया है। हांलाकि, पुरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आ गयें हैं।