गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज शहर के मरछिया देवी चौक के समीप सोमवार की दोपहर जाम हटाने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बादमाशों ने थानाध्यक्ष को उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन कर बट से मारकर जख्मी कर दिया।
वहीं छह राउंड फायरिंग करने के बाद रिवाल्वर फेंक कर सीवान की ओर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को आंख के ऊपर व चेहरे पर रिवाल्वर के बट से गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें इलाज के लिए हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग करने के बाद शहर में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिरा कर अनहोनी की आशंका से छुप गए। सूचना मिलने के बाद एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से छह खाली कारतूस बरामद किया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.