डेथ वारंट पर रोक वाली याचिका खारिज
KKN न्यूज ब्यूरो। दिल्ली की बहुचर्चित निर्भया के रेप हत्या के चारो गुनाहगारो को फांसी होना तय हो गया है। शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे चारो को फांसी दे दी जायेगी। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया मामले के चार में से तीन दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। इसके बाद निर्भया की वकील ने कहा है कि मुझे यकीन है कि सभी दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़ें पांच बजे फांसी की सजा होगी। सभी दोषी अपने सभी कानूनी और संवैधानिक विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया हैं और उनके बचने के लगभग सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।
Article Contents
पवन गुप्ता की सुधारात्मक याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निर्भया मामले के दोषी पवन गुप्ता की सुधारात्मक याचिका को खारिज कर दिया। इसमें आरोपी के वकील ने 2012 में हुए इस अपराध के समय नाबालिग होने का दावा किया था। न्यायमूर्ति एन.वी. रमण के नेतृत्व में छह न्यायाधीशों की एक पीठ ने उसकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह कोई मामला नहीं है। पीठ ने कहा कि मौखिक सुनवाई का अनुरोध खारिज किया जाता है। हमने सुधारात्मक याचिका और संबंधित दस्तावेजों पर गौर किया। हमारे अनुसार यह कोई मामला नहीं बनता है। इसलिए हम सुधारात्मक याचिका को खारिज करते हैं।
अदालत के बाहर बेहोश हुई अक्षय की पत्नी
निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले के सजायाफ्ता चार दोषियों में से एक अक्षय सिंह की पत्नी बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस अदालत के बाहर बेहोश हो गई। उसने बेहोश होने से पहले कहा कि उसे और उसके नाबालिग बेटे को भी फांसी दे दी जाए। अदालत के बाहर चीखते हुए उसने कहा कि मुझे भी न्याय चाहिए। मुझे भी मार दो। मैं जीना नहीं चाहती। मेरा पति निर्दोष है। यह समाज उसके पीछे क्यों पड़ा है? इसके बाद महिला ने खुद को सैंडल से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद वकीलों ने उसे समझा कर शांत किया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.