मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना की है घटना

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की बर्बरतापूण कार्रवाई इन दिनो में सुर्खियों में है। आरोप जिले के बोचहां थाने की पुलिस पर लगी है। बीते शुक्रवार को छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि घरों में घुसकर पुलिस ने पुरुषो के साथ महिला और बच्चियों को बेरहमी से पीटा।
Article Contents
जख्मी हुए लोगो की अपबीती
पुलिस की पिटाई से जख्मी हुए राजा राय, पूजा कुमारी, उषा देवी सहित कई अन्य लोगो की माने तो बीते शुक्रवार की देर रात पुलिस के लोग घर में सो रहे लोगो पर अचानक धावा बोल दिया। पुरूष, महिला और बच्चों की जमकर पिटाई करने लगे। बोचहां थाने में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस पूरण कुमार झा ने ग्रामीणों पर पुलिस को घेर कर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसके बाद पुलिस ने बचाव में सख्ती बरती थी।
घटना का कारण

बोचहां पुलिस शर्फुद्दीनपुर में हुई मारपीट व गोली मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश में रोसी गांव गई थी। आरोपित के संबंध में पूछताछ करने पर किसी ने कुछ नहीं बताया। इस बीच पुलिस ने दो लोगों को गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। सूचना पर कई थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ पर लाठियां बरसाई। मामले में दो एफआईआर दर्ज हुआ है। इसमें डेढ़ दर्जन नामजद व 100 अज्ञात शामिल है। इस घटना में कई पुलिस वालों को भी चोटे लगी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.