Site icon

मासुम से रेप और हत्या के आरोपित को गुजरात पुलिस ने बक्सर से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार

गिरफ्तार

बिहार पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने बक्सर में छापामारी करके मासूम का रेप और हत्या करने के आरोपित बक्सर जिला के इटराही थाना क्षेत्र के अनिल यादव को धनसोई से गिरफ्तार करके पुलिस गुजरात ले गई है। बतातें चले कि अनिल ने गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया था।
पीड़ित परिवार यहां गुजरात के साबरकांठा में जिस मकान के प्रथम तल पर रह रहे थे, उसी मकान के निचले तल पर अनिल यादव भी रह रहा था। बतातें चलें कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की एक बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद गुजरात में बिहारी सहित सभी उत्तर भारतीयों पर हमले शुरू हो गए थे, जिसके बाद वहां के कई इलाके से उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया था और मोटे अनुमान के मुताबिक अभी तक 75 हजार बिहारी गुजरात से पलायन भी कर चुकें हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version