Site icon

प्रेमिका से उसके विवाह के बाद भी मिलना पड़ा महंगा

अररिया। नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर पंचायत के वार्ड पांच में शादीशुदा प्रेमिका से छिप कर मिलना युवक को मंहगा पड़ गया। ग्रामीणो ने दोनों की इतनी पिटाई की कि प्रेमिका की मौके मौत हो गयी जबकि प्रेमी युवक की हालत गंभीर है, उसे तेजाब पिला दिया गया है।
जानकार बतातें हैं कि युवक जैसे ही शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसा कि पीछे से महिला के पति ने दोनों को पकड़ लिया और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से धुनाई शुरू कर दी। महिला ने वहीं दम तोड़ दिया। युवक जब बेसुध होकर जमीन पर गिर गया और पानी मांगने लगा तो पानी के बदले ग्रामीणो ने उसे तेजाब पिला दिया गया। फिलहाल, जख्मी युवक का फारबिसगंज में इलाज चल रहा है। बताया गया कि जहरा यादव की नव विवाहिता का उसी के गांव के ही घनश्याम सिंह के बीच संबंध को लेकर गांव में पहले भी कई बार पंचायत भी हो चुकी थी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version