मंत्री से मांगी रंगदारी
बिहार। बिहार सरकार के सुशासन की साख दाव पर है। आम तो आम, अब तो आलम ये है कि हमारे खास भी बदमाशो के निशाने पर आने लगे है। नबीनतम मामला सूबे के गन्ना व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद से जुड़ी है। बदमाशो ने मंत्रीजी से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
बहरहाल, मंत्रीजी ने बेतिया के पुरुषोत्तमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। जांच के लिए पुलिस टीम का गठन हुआ है।
एफआईआर में मंत्री ने कहा है कि शनिवार को वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरुषोत्तमपुर पेट्रोल पंप पर किसानों की समस्या सुन रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन कर एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने खुद को गोवर्धना जंगल का इम्तियाज बताया और कहा कि आपका ट्रैक्टर मानपुर में बालू लेने आता है, उसे गायब करवा दूंगा। इसके बाद फोन कट गया। बाद में पेट्रोल पंपकर्मी ने उसी नंबर पर फोन किया तो रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
बतातें चलें कि मंत्री फिरोज अहमद से पहले भी रंगदारी मांगी गई थी। उस समय भी रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मंत्री ने कहा, मैं जनसेवक हूं। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने से डरने वाला नहीं हूं। सुशासन की सरकार में अब अपराधी नहीं बचे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.