बिहार। पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में तीसरे कृषि रोडमैप को लांच करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पटना पहुंच चुकें हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति पटना में करीब 5 घंटे रहेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद वे पहली बार बिहार आयें हैं। राष्ट्रपति बनने के पहले वे बिहार के ही राज्यपाल थे। लिहाजा उनके बिहार आने की खुशी में राज्य सरकार की ओर से उनके स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी की गयी है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति 11.25 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचें और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चौराहे पर स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से वे सीधे बापू सभागार पहुंच कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचं चुकें हैं। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे गांधी मैदान के समीम स्थापित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से वे राजभवन जाएंगे। राजभवन में भोजन करेंगे और फिर विश्राम करेंगे। राजभवन से शाम 4:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हों जायेंगे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.